Rich List: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. 59 साल के इस दिग्गज कारोबारी ने कमाई के मामले में चीन के पैक्ड वॉटर बेचने वाले बिजनेसमैन झोंग शान शान को पीछे छोड़ दिया है. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 के आंकड़ों ने ये जानकारी दी है.
गौतम अडानी और उनके परिवार ने पिछले एक साल में रोजाना हजार करोड़ रुपये कमाए हैं. इस वजह से उनकी संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई.
न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साल पहले गौतम अडानी की संपत्ति ₹1,40,200 करोड़ थी जो अब बढ़कर ₹5,05,900 करोड़ हो गई है. यानी पिछले एक साल में गौतम अडानी की संपत्ति 4 गुना बढ़ी है.
अडानी की तुलना में मुकेश अंबानी ने पिछले एक साल में रोजाना 169 करोड रुपये कमाए. मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की संपत्ति एक साल में 9% बढ़कर ₹7,18,200 करोड़ पर पहुंच गई है और अब भी वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें| Petrol, Diesel Price: तेल की कीमतें फिर चढ़ीं, भोपाल में पेट्रोल 110 के पार पहुंचा