ऋचा चड्ढा स्टारर 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इसे भारत-पाकिस्तान की दुश्मनी और पड़ोसी द्वारा लगातार आतंक को शह देने के पुराने सिने-कथानकों के बीच एक नया एंगल दिखाने वाली फिल्म बताया है. स्क्रॉल ने इस एक ऐसी जासूस की कहानी बताया है जिसे उर्दू से प्यार है और वो पाकिस्तान में फंसी जाती है. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसे एक औसत फिल्म बताया है जो जासूसी और रोमांस की बीच झूलती रहती है. OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में करिश्मा तन्ना और अरुणोदय सिंह ने भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है.