बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर विवादों में हैं. हाल ही में कुश अम्बेडकरवादी नाम के ट्विटर हैंडल से एक शख्स ने ऋचा चड्ढा पर आरोप लगाया कि उन्होंने दलित एक्टर्स को मेरिटलेस कहा था. ट्वीट में लिखा गया था, 'ऋचा चड्ढा ने कहा कि दलित एक्टर मेरिटलेस हैं. ऋचा चड्ढा ने अम्बेडकर की फोटो लगी टी-शर्ट सिर्फ अम्बेडकर को बेचने के लिए पहनी थी. बाकी उसके अंदर ब्राह्मणवाद का जहर पूरी तरह भरा है.' जिसके जवाब में ऋचा चड्ढा ने लिखा, ' ऐसा मैंने कभी, कहीं नहीं कहा. ये शर्मनाक झूठ है. अम्बेडकर मेरे भी icon हैं, उनकी T shirt पहनना, मेरा भी अधिकार है. और मैं ब्राह्मण नहीं हूं,जान लें. #Liar