जुलाई के महीने में अंतरिक्ष में रईसों की रेस शुरू होने जा रही है...इस रेस में अमेजन की संस्थापक जेफ बेजोस(Jeff Bezos) और वर्जिन ग्रुप के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन(Richard Branson) शामिल हैं.
जेफ बेजोस ने अपने साथ अंतरिक्ष में जाने के लिए 82 साल की पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट ट्रेनी वैली फंक को न्यौता दिया है. वैली फंक(Wally Funk) ने 60 के दशक में नासा में प्रशिक्षण लिया था लेकिन वो महिला होने के कारण उन दिनों स्पेस में नहीं जा पाई थीं. 20 जुलाई को पश्चिम टेक्सास से ब्लू ऑरिजिन नाम का रॉकेट उड़ान भरेगा जो 10 मिनट तक अंतरिक्ष में रहने वाला है.
इसके अलावा 11 जुलाई को वर्जिन ग्रुप के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन(Richard Branson) भी अंतरिक्ष की सैर के लिए जा रहे हैं. रिचर्ड ब्रैनसन वर्जिन गैलैटिक स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष जाएंगे और उनके साथ 5 और लोग शामिल होंगे.
जिसमें भारतीय मूल की सिरीशा बांदला(Sirisha Bandla) का नाम भी शामिल है. सिरीशा, यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लॉरिडा के एक माइक्रोग्रैविटी एक्सपेरिमेंट के प्रयोजन से इस उड़ान का हिस्सा हैं. इन दोनों अंतरिक्ष की सैर को 'रेस ऑफ बिलियनेयर्स' भी कहा जा रहा है.