Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां बर्थडे जोधपुर में गर्लफ्रेंड आलिया के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर रणबीर के फैन्स अभी से ही अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस बीच रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.
इस तस्वीर में रणबीर के साथ ही रिद्धिमा, रिद्धिमा की बेटी नीतू और आलिया नजर आ रहे हैं. रिद्धिमा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे रॉकस्टार भाई को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.'
गौरतलब है कि रणबीर कपूर की गिनती बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में होती है. रणबीर कपूर ने बर्फी, रॉकस्टार, ऐ दिल है मुश्किल, ये जवानी है दीवानी और संजू सहित कई फिल्मों में अपना दमखम दिखाया है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में Alia-Ranbir, क्या वेडिंग वेन्यू फाइनल करने पहुंचे?