मंगलवार को हॉलीवुड की प्रसिद्ध पॉप गायिका रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया. आंदोलन से जुड़ी एक न्यूज़ स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए रिहाना ने लिखा कि हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे.
रिहाना के ट्वीट का जवाब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिया. कंगना ने कहा कि लोग इसलिए बात नहीं कर रहे क्योंकि वो किसान नहीं आतंकवादी हैं जो कि भारत में अलगाव पैद करना चाहते हैं जिसका फायदा चीन उठा सके.
कंगना यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने रिहाना को जवाब देते हुए आगे लिखा कि चीन अमेरिका की तरह भारत को भी अपनी एक कॉलोनी बनाना चाहता है लेकिन हम तुम्हारी तरह अपना देश नहीं बेच सकते.