RIL AGM 2021: जैसा कि माना जा रहा था कि अपनी 44वी AGM में कंपनी कई खास ऐलान कर सकती है और वो उसने किए भी. प्रबंध चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस एजीएम को
संबोधित किया और कई बड़े ऐलान किए,
5जी की शुरुआत Reliance Jio करेगी, Jio ने स्टैंडअलोन 5G तकनीक विकसित की और
Jio ने सफलतापूर्वक 1 GBPS से ज्यादा की स्पीड हासिल की है. सरकार से ट्रायल स्पेक्ट्रम और मंजूरियां भी मिली हैं. 5जी इकोसिस्टम से भारत ग्लोबल हब बनेगा
2 5जी फोन की घोषणा: रिलायंस ने गूगल के साथ मिल कर तैयार किए Jio Phone Next के लॉन्चिंग की घोषणा की. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि इसकी इंटरनेट स्पीड अच्छी होगी कंपनी का ये किफायती फोन गणेश चतुर्थी यानि 10 सितंबर को लॉन्च होगा
3 कंसोलिडेटेड रेवेन्यू करीब 5,40,000 करोड़ : कंपनी को पिछले 1 साल में 3.24 लाख करोड़ रुपये इक्टिवटी कैपिटल से मिले हैं और RIL का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू करीब 5,40,000 करोड़ है
75,000 नई नौकरियां क्रिएट की: AGM को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल RIL ने 75,000 नई नौकरियां दी. उन्होने कहा कि हम देश के सबसे बड़े Merchandise Exporter हैं, और सबसे ज्यादा GST, VAT और इनकम टैक्स देते हैं.
,ग्रीन एनर्जी प्लान: अंबानी ने कहा कि कंपनी ग्रीन एनर्जी को बढ़ाने के लिए बेहद गंभीर है और इसके मद्देनजर जामनगर में 5,000 एकड़ की जमीन पर धीरूभाई ग्रीन अंबानी गीगा कॉप्लेक्स बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. ये 60 हजार करोड़ की कीमत से बनेगा
रिलायंस अब ग्लोबल होगी : मुकेश अंबानी ने ये भी कहा कि उनके कंपनी को ग्लोबल बनाने वाली प्लान्स की जल्द घोषणा होगी, उन्होंने कहा कि सऊदी अरामको के यासिर अल रुमायन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया है , ये उसके ग्लोबल बनने का आगाज़ है.