तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नट्टू काका यानी एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का निधन हो गया हैं. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की जानकारी साझा की है.
77 साल के नट्टू काका पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे. उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे और वो रोजाना शूटिंग पर भी नहीं जा पा रहे थे.
शो के साथ शुरुआत से ही जुड़े नट्टू काका ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया. शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे. बाघा संग भी उनकी बॉन्डिंग बेहद खास थी. शो में उनके इंग्लिश बोलने के लहेजे के सभी दीवाने थे.
ये भी पढ़ें| Drugs Raid: आर्यन खान पर सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया, बोले- बच्चे को सांस लेने दें और सच का इंतजार करें