दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने दिवाली पर अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. रिद्धिमा ने पिछले साल के दिवाली समारोह से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मिस यू पापा #lastyearmemories # diwali2019'. वहीं नीतू कपूर ने गुरुवार को ऋषि कपूर के निधन के 7 महीने बाद काम पर लौटते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और प्राजक्ता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस डरावने समय में मेरी पहली फ्लाइट! इस जर्नी के लिए नर्वस हूं कपूर साहब! आप यहां मेरा हाथ नहीं पकड़े हैं, मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं'