ऋषिकेश-जोशीमठ-माना रोड को रविवार दोपहर के बाद एक बार फिर आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिसे धौली गंगा में अचानक आई बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया था. BRO के मुताबिक, इलाके में कई दल राहत बचाव कार्य के लिए मौजूद हैं. उधर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल यानी ITBP ने चमोली में ग्लेशियर के फटने के बाद तपोवन क्षेत्र के पास सुरंग में फंसे 12 लोगों को बचाया. तपोवन क्षेत्र में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) की साइट से कम से कम नौ शव बरामद किए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि लगभग 100 मजदूर साइट पर थे. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्लेशियल के फटने से जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.