बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख 17 दिसंबर को अपना 43 वा बर्थडे मना रहे हैं. रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा बी टाउन के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी स्ट्रॉन्ग बनाया है और आज वो सभी को मेजर रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. तो चलिए आज रितेश के बर्थडे के मौके पर जानतें है जेनेलिया के साथ उनकी लव स्टोरी को.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की पहली मुलाकात हैदराबाद में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म में दोनों एक-दूसरे के को-स्टार थे. दोनों ने एक ही फिल्म से डेब्यू किया था. जेनिलिया उस वक्त केवल 16 साल की थीं. ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी.
जेनेलिया जब पहली बार रितेश से एयरपोर्ट पर मिलीं तो उन्हें इग्नोर करती रहीं. जेनेलिया को लगता था कि रितेश मुख्यमंत्री के बेटे हैं तो वह घमंडी होंगे. तो उन्हें लगा कि इससे पहले रितेश उन्हें थोड़ा एटीट्यूड दिखाएं, उन्होंने खुद रितेश से बात नहीं की. लेकिन जब रितेश ने जेनेलिया से बात की तो उन्हें लगा कि वो रितेश के लिए गलत सोचती थीं. दोनों फिर दोस्त बन गए. शूटिंग के बाद रितेश ने कई दिनों तक जेनेलिया को मिस किया. फिर दोनों की फोन पर बातें होने लगीं और इसके बाद शुरू हुई दोनों की प्यार की दास्तां. दोनों देर रात को कॉफी हाउस में मिलते और घंटों बातें करतें. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक दुसरे को अपना दिल दे बैठें.दोनों ने साथ में मस्ती और तेरे नाल लव हो गया जैसी फिल्मों में काम किया.
ये भी देखें -Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawadi का Berlinale 2022 में होगा प्रीमियर
रितेश और जेनेलिया डिसूजा करीब दस साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. 3 फरवरी 2012 में जेनेलिया डिसूजा ने रितेश से शादी की थी. इस कपल के दो बेटे हैं. बड़े बेटा रियान का जन्म का 25 नवंबर 2014 को हुआ. वहीं 1 जून 2016 को दूसरे बेटे राहिल का जन्म हुआ.
10 सालों तक रितेश देशमुख और जेनेलिया के बीच चोरी छिपे लव अफेयर चलता रहा. इन्होंने किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी थी. दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चयन दोनों तरीके से हुई थी.
आम तौर पर शादी के बाद जहां सभी अपनी लव लाइफ बोरिंग कर देते हैं. वहीं जेनेलिया और रितेश हमेशा अपने रिश्ते को फ्रेश बनाए रखते हैं. दोनों के बीच आज भी वैसा ही प्यार है जैसे रिलेशनशिप के शुरू में था. वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते रहते हैं. दोनों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि 18 साल से दोनों साथ हैं क्योंकि दोनों की बॉन्डिंग देखकर लगता है कि अभी दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई है.इतना ही नहीं दोनों सोशल मीडिया के भी स्टार कपल हैं.