एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रितेश खुद को एक अवार्ड शो में इमेजिन कर रहे हैं और किसी अवार्ड के लिए नॉमिनेट नहीं होने पर एक्सेप्टेंस स्पीच दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए, रितेश ने लिखा 'फिल्मफेयर अवार्ड्स में एक्सेप्टेंस स्पीच.' वीडियो में रितेश स्नूप डॉग के लोकप्रिय गीत आई वाना थैंक्यू पर लिप-सिंक करते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लिखा है: 'फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट नहीं होने के लिए.'