बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ होली मनाई. होली का एक वीडियो जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वीडियो में रितेश जेनेलिया के साथ रोमांटिक अंदाज में होली खेल रहे हैं. जेनेलिया जहां रितेश पर फूल फेंक रही हैं तो वहीं रितेश उन्हें पकड़कर उनके चेहरे पर रंग डाल देते हैं. रितेश और जेनेलिया का होली खेलते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.