बिहार में मतगणना से ठीक पहले आरा में बैलट बॉक्स से लदी हुई एक वैन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल वैन देर रात मतगणना केन्द्र पहुंची थी...लेकिन इसकी औपचारिक सूचना नहीं दी गई थी. जिसे लेकर RJD कार्यकर्ताओं ने वैन को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया. आरजेडी ने घटना का पूरा वीडियो ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. RJD के मुताबिक आरा में बिना अनुमति के EVM और पोस्टल बैलेट से लदी एक गाड़ी स्ट्रॉन्ग रूम में घुस रही थी. हमारे सजग कार्यकर्ताओं उसे रोका. ट्वीट में कहा गया कि नीतीश कुमार जी आप ऐसा करके भी नहीं जीत पाएंगे. हालांकि इस मामले में स्थानीय जिलाधिकारी का बयान सामने आया है. जिलाधिकारी ने बताया पिकअप वैन पर बाहर काम करने वाले वोटर्स के वोट से भरे बॉक्स लदे हुए थे, जिन्हें अलग-अलग प्रखंडों या अनुमंडल से ट्रेजरी लाया जा रहा है.