एक्टर आर माधवन (R Madhavan)की अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' का ट्रेलर रीसेंटली रिलीज हुआ था. अब जानकारी सामने आई है कि फिल्म को लेकर माधवन और नम्बि नारायण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से एक ख़ास मुलाकात की थी.
आर माधवन ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कुछ हफ्तों पहले एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण और मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात करने का मौका मिला. हमने #Rocketrythefilm पर बातचीत की. फिल्म के क्लिप्स और नम्बि जी के साथ किए गए गलत व्यवहार को देखकर पीएम के रिएक्शन ने हमारा दिल छू लिया. इस सम्मान के लिए धन्यवाद सर'