आर माधवन (R Madhavan) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट'(Rocketry: The Nambi Effect) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है.खास बात ये है कि इस फिल्म में माधवन सिर्फ बतौर एक्टर ही नजर नहीं आएंगे. बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है.
साथ ही ट्रेलर में शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के फैंस को अर्से बाद अपने पसंदीदा स्टार की झलक देखने को मिली है.
आर माधवन की यह फिल्म छह भाषाओं (अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़) में एक साथ रिलीज की जाएगी.