करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज डेट सामने आ गई है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज होगी. करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है.
ये भी देखें: '83' New Poster: फिल्म '83'का नया पोस्टर आया सामने, Ranveer Singh का नजर आया दमदार लुक
करण जौहर ने लिखा, "7 सालों के बाद, मुझे यहां आकर, ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी अगली फिल्म#RockyAurRaniKiPremKahani पारिवारिक मूल्यों पर आधारित प्रेम कहानी होगी."
करण लंबे समय के बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. वहीं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म में काम कर रहे हैं.