रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े स्टारर 'सर्कस' की रिलीज डेट को लेकर खबर आई है. पिंकविला में छपी एक खबर के मुताबिक फिल्म 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज हो सकती है. सोर्सिस की मानें तो फिल्म का आखिरी शेड्यूल अप्रैल तक खत्म होने की उम्मीद है.
बता दें 'सर्कस' और ,83 के अलावा, रणवीर सिंह के पास पाइपलाइन में दिव्यांग ठक्कर की 'जयेशभाई जोरदार' भी है