Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में एक निजी स्कूल की छत गिरने के कारण 25 बच्चे घायल हो गए जबकि तीन मजदूरों को भी चोट आई है. हादसे की चपेट में आए अधिकतर बच्चे और मजदूर खतरे से बाहर हैं लेकिन गंभीर रूप से घायल एक-दो बच्चों को PGI खानपुर में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें । CM Channi's Bhangra: यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में थिरके चन्नी, बोले- कम करूंगा अपनी सुरक्षा
स्थानीय प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूल की छत्त पर मिट्टी डालने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान वो कमरा जिसमें तीसरी कक्षा की पढ़ाई हो रही थी वो भरभरा कर नीचे गिर गया. हादसे के समय 25 बच्चे नीचे पढ़ाई कर रहे थे जिन पर पूरा मलबा और छत पर काम कर रहे तीन मजदूर आ गिरे. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.