जह्नावी कपूर और राज कुमार राव की फिल्म रूही का सबकुछ काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है. पहले इनकी फिल्म के ट्रेलर को धमाकेदार व्यूज़ मिले. अब फिल्म के आने वाले गाने पनघट की पहली झलक सामने आई है. गाने में जह्नावी, राव और वरुण शर्मा काफी प्रॉमिसिंग नज़र आ रहे हैं. गाना 22 फरवरी को रिलीज़ होगा. वहीं, 11 मार्च को रिलीज़ हो रही इस फिल्म से थियेटर्स में रौनक लौटने की उम्मीद है.