एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) की डेब्यू फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' (Rosie: The Saffron Chapter) से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. हॉरर और सस्पेंस से भरी इस फिल्म के टीज़र में रोज़ी के किरदार में पलक काफी दमदार दिख रही हैं.
टीजर को शेयर करते हुए पलक ने लिखा, 'मैं इस दिन के आने का इंतजार कर रही थी कि रोज़ी को फाइनली आप सबसे शेयर कर सकूं. यह मेरे लिए काफी स्पेशल है और हमेशा रहेगी.'
इससे पहले फिल्म से तनीषा मुखर्जी और अरबाज खान (Arbaaz Khan) का लुक भी सामने आ चुका है. बता दें कि यह फिल्म 'Rosie The Saffron Chapter' गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो 'रोजी' के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में पलक रोज़ी के किरदार में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में पलक तिवारी और अरबाज खान के अलावा शिविन नारंग और तनिषा मुखर्जी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : Rubina Dilaik ने साड़ी में किया जबरदस्त बेली डांस, वीडियो ने जीता फैंस का दिल