फिल्म 'RRR' के निर्माताओं ने फिल्म से पहला गाना 'दोस्ती' रिलीज कर दिया है. फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली (SS Rajamouli) कर रहे हैं. गाने में लीड रोल निभा रहे एनटीआर जूनियर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) के बीच की दोस्ती को दिखाया गया है.
फिल्म दो स्वतंत्रता सेनानियों के बीच दोस्ती के बारे में है और यह गाना उसी की एक परफेक्ट झलक है. इस खूबसूरत गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है जिसके लिरिक्स रिया मुखर्जी ने लिखे है और एम एम क्रीम द्वारा कंपोज किया गया है. 'RRR' कोविड परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 13 अक्टूबर 2021 में दुनिया भर में स्क्रीन पर दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone पति Ranveer Singh संग पहुंची अस्पताल, लोग लगाने लगे कयास