खेत से सब्जी तोड़ने की मजदूरी 63 लाख रुपये मिल रही है. चौंकिए नहीं, ये सच है.
दरअसल, ब्रिटेन के लिंकनशायर में टी एच क्लेमेंट्स एंड सन लिमिटेड (T H Clements & Sons Ltd.) नाम की फर्म कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रही है. इस कमी को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाली गईं हैं. कंपनी को खेत से बंदगोभी तोड़ने और ब्रोकली की कटाई करने वालों की तलाश है. इसके लिए कर्मचारियों को सालाना 62 हजार पाउंड यानी करीब 63 लाख रुपये ऑफर किए गए हैं.
बता दें कि ये फर्म देश की ज्यादातर सुपरमार्केट में ताजा सब्जियों की सप्लाई करती है. लेकिन कोरोना वायरस और Brexit के कारण हुई कर्मचारियों की कमी के चलते इसके काम पर असर पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी सब्जियां तोड़ने के लिए लाखों रुपये दे रही है.
ये भी पढ़ें| Petrol-Diesel के दामों में लगी आग, एक हफ्ते में 5वीं बार बढ़े भाव