बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा से रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की कोरोना के कारण मौत हो गई. इस से पहले समशेरगंज सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कि कोरोना के कारण मौत हो गई थी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से प्रदेश में अबतक दो प्रत्याशियों की मौत हो चुकी है जबकि विधानसभा चुनाव लड़ रहे अलग-अलग दलों के पांच उम्मीदवार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में कोरोना के 6,910 नए मामले सामने आये हैं और इसमें सबसे ज्यादा संख्या कोलकाता में दर्ज की गई है. कोरोना की इस रफ़्तार के बावजूद राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है शनिवार को भी प्रधानमंत्री मोदी ने आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित किया.