राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य (Panchjanya) में अब ई कॉमर्स क्षेत्र की बड़ी कंपनी अमेजन (E-commerce company Amazon) पर प्रहार किया गया है. ‘पांचजन्य’ ने अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को ‘ईस्ट इंडिया कंपनी 2.0’ (East India Company) करार देते हुए कहा कि कंपनी ने अनुकूल सरकारी नीतियों के लिए रिश्वत के तौर पर करोड़ों रुपये का भुगतान किया है. पांचजन्य में लिखा है कि, '18वीं सदी में भारत पर कब्जा करने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी ने जो कुछ किया, वही आज अमेजन की गतिविधियों में दिखाई देता है.' लेख में दावा किया गया है कि अमेजन भारतीय बाजार में अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहती है और ऐसा करने के लिए Amazon ने भारतीय नागरिकों की आर्थिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर कब्जा करने के लिए पहल करनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel: तेल की कीमतों पर महंगाई की मार जारी, चार दिनों में तीसरी बार महंगा हुआ डीजल
पांचजन्य में प्रकाशित मुख्य लेख में Amazon के वीडियो प्लेटफॉर्म की आलोचना करते हुए कहा गया है कि वह ऐसी मूवीज और टेलीविजन सीरिज जारी कर रहा है, जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं. बता दें इससे पहले पांचजन्य ने देश की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस पर भी सवाल उठाए थे.