अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी टीम में ऐसे लोगों को जगह नहीं दी है जिनके तार भारत में RSS या फिर बीजेपी से जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उनके साथ रहने वाले सोनल शाह को बाइडेन की टीम में मौका नहीं मिला है. इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान बाइडेन के साथ काम करने वाले अमित जानी को भी बाहर रखा गया है. कहा जा रहा है कि जानी के तार बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हैं. वहीं सोनल शाह के पिता का भी बीजेपी-आरएसएस से पुराना नाता है. आुृपको बता दें कि जो बाइडेन ने अपनी टीम में लगभग 20 भारतीय-अमेरिकियों को अहम पदों पर नियुक्त किया है.