राजस्थान (Rajasthan) में बेकाबू होते कोरोना (Corona) संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने RT-PCR टेस्ट की कीमत 350 रुपये तय करने के निर्देश दिए हैं जो पूरे देश में सबसे कम कीमत होगी. इतना ही नहीं गहलोत ने RT-PCR टेस्ट में देर होने पर लैब और दूसरे मेडिकल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है.
राज्य सरकार ने मैप पर रूटचार्ट बनाने का आदेश भी दिया है ताकि मरीजों तक जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन को हर जिले में भरपूर मात्रा में संसाधन जुटाने को कहा है.