विदेशों (Overseas) में फैल रहे कोरोना (Corona) के नए वेरियंट को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) ने ब्रिटेन, यूरोप, मध्य पूर्व, सहित कुल 8 देशों से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) अनिवार्य कर दिया है. BMC की ओर से बुधवार को बताया गया कि इन देशों से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर ही 3 सितंबर से चेकिंग होगी. टेस्ट पर 600 रुपये खर्च होंगे जिसे की यात्रियों को ही वहन करना होगा.
बीएमसी अधिकारी (bmc officer) का कहना है कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म और अंडरटेकिंग फॉर्म एयरपोर्ट पर ही नियुक्त बीएमसी अधिकारी को सौंपना होगा. इसके अलावा उन्हें 14 दिनों तक अनिवार्य तौर पर क्वारंटीन में रहना होगा. BMC के मुताबिक पहले वैक्सीन के दो डोज लेने वालों को यात्रा की छूट थी जिसे अब रद्द कर दिया गया है. इन आठ देशों को छोड़कर दूसरी जगहों से आने वालों को 72 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. बता दें कि मुंबई में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. बुधवार को यहां कोरोना के करीब साढ़े चार हजार मामले आए और 24 घंटे में 183 मरीजों की मौत हो गई.