BB14 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद अब रुबीना दिलैक पार्टी में व्यस्त हैं. हाल ही में रुबीना ने अपने घर पर पार्टी की जिसमें अर्शी खान, निक्की तंबोली और राहुल महाजन समेत उनके BB14 के और भी साथियों ने शिरकत की. रुबीना ने सोशल मीडिया पर पार्टी की वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अर्शी खान के साथ Pawri वीडियो भी शेयर की है. वीडियों में रुबीना पति अभिनव शुक्ला और अर्शी खान के साथ कह रही हैं- 'ये मैं हूं, ये अर्शी खान हैं, ये अभिनव हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.'