Bigg Boss 14 विनर रुबिना दिलैक भी कोराना का शिकार हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रुबीना ने कहा कि मैं हमेशा हर चीज की पॉजिटिव प्वाइंट देखती हूं. अब मैं एक महीने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने लायक हो जाउंगी. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपनी जांच करवाने को भी कहा है. रुबीना के दोस्त निक्की तंबोली, अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.