पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चुनाव से पहले सियासत गर्मा गई है. सोमवार को कोलकाता के टॉलीगंज में शुभेंदु अधिकारी के रोड शो टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी देखने को मिली. दरअसल टालीगंज से रासबिहारी एवन्यू तक रोड शो में बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, मंत्री देवश्री चौधरी, शोभन अधिकारी, भारती घोष समेत अन्य नेता भी शामिल हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रोड शो में टीएमसी के समर्थक पार्टी का झंडा लेकर घुस गए जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ. बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी के रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं के वाहनों के साथ तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगाया है.