दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. एमसीडी में कथित 2500 करोड़ रुपये किराया माफी मामले में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग की. विधानसभा में शुक्रवार को इस मांग से जुड़ी बड़ी बड़ी होर्डिंग लगाई गई और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. बता दें कि दिल्ली में एमसीडी में फंड को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में खींचतान चल रही है. जहां आम आदमी पार्टी एमसीडी में 2500 करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप लगा रही है वहीं बीजेपी एमसीडी के लिए 13000 करोड़ रुपये का फंड मांग रही है.