कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार को सत्ता और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ. कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने जबरन डिप्टी चेयरमैन अश्वथनारायण को उनकी कुर्सी से खींचकर हटा दिया. ये MLC आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी और जेडीएस ने मिलकर अवैध तरीकों से डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी पर बैठाया है. इसके बाद मार्शल की मदद से विधान परिषद सदस्यों को पीछे धकेला गया. इस दौरान जमकर हाथापाई भी हुई. कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी और जेडीएस ने डिप्टी चेयरमैन को गैरकानूनी तरीके से चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाया, जबकि सदन ऑर्डर में नहीं था.