टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमां' (Anupamaa) में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली( Rupali Ganguly) पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. इस 5 अप्रैल को उन्होंने अपना 44वां बर्थडे अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया.
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए परिवार वालों ने रुपाली के घर के बाहर ही केक कट किया. इस दौरान परिवार के कई सदस्य वहां मौजूद थे. रुपाली के बेटे ने अपनी मां को हैप्पी बर्थ डे विश करते हुए केट कट किया. इस दौरान रुपाली बालकनी में ना सिर्फ मौजूद थीं बल्कि उन्होंने एक छोटा सा वीडियो भी रिकॉर्ड किया.