Rupee historical Fall: बुधवार को रुपया 40 पैसे और गिरकर 20 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में बुधवार को रुपया गिरकर डॉलर के मुकाबले 76.28 पर बंद हुआ, यह 24 अप्रैल 2020 के बाद रुपए का सबसे कमजोर स्तर है.
विदेशी निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली, डॉलर की मजबूती और ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे की वजह से रुपये में लगातार गिरावट जारी है. आपको बता दें कि एफपीआई मंगलवार को भी नेट सेलर रहे और उन्होंने बाजार से 763.18 करोड़ रुपये निकाल लिए.
ये भी पढ़ें| Bank Strike: गुरुवार और शुक्रवार को बैंक हड़ताल, निजीकरण के विरोध 9 यूनियनों ने दिया बंद का कॉल