Russia Plane Crash: रूस में 23 लोगों को लेकर जा रहा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गया. जिसमें 16 लोगों की मौत (Death) हो गई है और 7 लोग घायल हो गए. यह हादसा रूस के तातारस्तान क्षेत्र (Tatarstan) के मेनजेलिंस्क में हुआ है. इस विमान में 21 पैराशूट डाइवर्स सहित 23 लोग सवार थे. विमान के मलबे तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विमान में सवार लोगों को बचाने के लिए एमआई-8 हेलिकॉप्टर (Mi-8 helicopter) को लगाया गया है.
TASS समाचार एजेंसी के अनुसार, आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि विमान में पैराशूट से कूदने वालों का एक समूह सवार था. यह विमान L-410 Turbolet था, जो दो इंजन वाला शॉर्ट-रेंज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है.