रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई. माइनस 14 डिग्री तापमान में राजधानी मॉस्को के पास एक क्रॉस-शेप्ड पुल में पुतिन ने बेयर बॉडी तीन बार डुबकी लगाई. रूसी मीडिया की ओर से जारी हुई पुतिन की इन तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि पुल के चारों ओर बर्फ जमी है. दरअसल, 68 साल के पुतिन एक परंपरागत धार्मिक अनुष्ठान का पालन कर रहे थे. जिसे एपिफनी के नाम से जाना जाता है. इस दिन धर्मनिष्ठ ईसाई नदी और झील में डुबकी लगाकर ईसा मसीह को याद करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन बर्फीले पानी में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं. इसलिए इस डुबकी को बेहद पवित्र माना जाता है.