क्रीमिया में युद्धाभ्यास को खत्म करने के बाद रूसी सेना तेजी से अपने-अपने बैरकों में लौट रही है. रूस के इस कदम से यूक्रेन बॉर्डर पर बने जंग के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय क्रीमिया से वापस लौटती सेना का वीडियो जारी कर कहा है कि जल्द ही अतिरिक्त टुकड़ियां अपने स्थायी बेस पर लौट जाएंगी. बताया जा रहा है कि मिलिट्री ड्रिल्स को देखने के बाद रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने क्रीमिया और पश्चिमी रूस में जारी युद्धाभ्यास के खत्म करने का ऐलान किया. बता दें कि हाल में ही अमेरिका से सैन्य हथियारों से लदा एक कार्गो शिप यूक्रेन पहुंचा था, जिसमें कई तरह की गाड़ियां और अन्य साजोसामान भरे हुए थे.