सैफ अली खान (Sara Ali Khan) की बहन और शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा के बचपन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में नन्ही सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan ) के बचपन की फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सबा पटौदी ने एक बड़ा ही प्यारा कैप्शन भी दिया है. सबा ने लिखा, 'एक मां की दुनिया और उसकी प्रकृति उसकी औलाद होती है. पुरानी आर्काइव से मुझे ये फोटो मिली है'. अपनी बुआ की इस पोस्ट पर सारा अली खान ने भी रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने सबा पटौदी की पोस्ट पर तीन दिल वाले इमोजी बनाए .