डिज़ाइनर सब्यासाची ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए कलेक्शन का टीज़र शेयर किया है जिसे वो लेकर आ रहे हैं. H&M के साथ कोलैबोरेशन में. पिछले साल अनाउंसमेंट के बाद से ही फैशन लवर्स इस कलेक्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे जो अब फाइनली 12 अगस्त को लांच के लिए तैयार है.
वॉन्डरलस्ट नाम का ये कलेक्शन इंडिया समेत 17 देशों में H&M के फ्लैगशिप स्टोर्स और ऑनलाइन दोनों ही जगह अवेलबल होगा.
शेयर किए गए वीडियो को देखकर मालूम पड़ता है कि ये कलेक्शन इंडियन मोटिफ्स और प्रिंट्स से इंस्पायर्ड होगा जो की सब्या की खासियत है.
इस कलेक्शन में साड़ी और सलवार कमीज भी खरीदने का मौका मिलेगा जो ट्यूनिक्स और बॉटम्स की तरह खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा H&M के क्लासिक शर्ट्स, जैकेट्स, स्कर्ट्स और ट्राउज़र्स में भी आपको बोहेमियन फील और इंडियन प्रिंट्स मिलेंगे. इस कलेक्शन में फैशन जूलरी, बेल्ट्स और बैग्स भी शामिल हैं.
सब्यासाची मुखर्जी किसी फ़ास्ट फैशन ब्रांड के साथ कोलेबोरेट करने वाले पहले इंडियन डिज़ाइनर बन गए हैं. ये कलेक्शन पिछले साल मार्च में लांच होना था लेकिन पैंडेमिक की वजह से इसे टाल दिया गया था.