अंबानी धमकी केस में NIA की स्पेशल कोर्ट ने मुंबई के निलंबित पुलिस ASI सचिन वाझे को 3 अप्रैल तक के लिए NIA की कस्टडी में भेज दिया है. इससे पहले सचिन वाझे ने अदालत को कहा कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वाझे बोले कि उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, वो तो बस डेढ़ दिन के लिए ही केस के IO रहे, जबकि केस की जांच में ATS समेत दूसरी एजेंसियां भी शामिल थीं.
वाझे ने कहा है कि ये बिल्कुल गलत है कि मैंने कोई जुर्म कबूला है, और ना ही मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है जैसा कि कहा जा रहा है. सचिन वाझे ने अदालत को कहा कि इन सारी घटनाओं के पीछे कुछ बैकग्राउंड है और मुझे सबकुछ बताना है. जिसपर अदालत ने उन्हें उनके वकील से राय लेने को कहा और अब वाझे लिखित में सारी बातें अदालत को बताएंगे.