आम तौर पर व्हीलचेयर पर दिखने वाली भोपाल की बीजेपी सांसद (Bhopal MP) प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya) गुरुवार को बास्केटबॉल (Basketball) खेलती दिखीं. वे गुरुवार को शहर के बास्केटबॉल ग्राउंड पर पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं. ग्राउंड पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देखकर प्रज्ञा सिंह उनके बीच पहुंच गईं और खुद भी खेलने लगीं.
इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट के जरिये तंज कसते हुए कहा कि सांसद साध्वी ठाकुर को अभी तक व्हीलचेयर पर ही देखा था, लेकिन आज उन्हें भोपाल में स्टेडियम में बास्केटबॉल पर हाथ आज़माते देखा तो बड़ी ख़ुशी हुई. अभी तक यही पता था कि किसी चोट के कारण वह ठीक से खड़ी और चल-फिर भी नहीं सकती हैं. ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखें.
गौरतलब है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को हाईब्लड प्रेशर की बीमारी है. इसके अलावा भी उन्हें कथित रूप से दूसरे कई रोग हैं जिसके कारण उन्हें चलने में परेशानी होती है. यही कारण है कि वे लंबे समय से व्हील चेयर पर दिखाई देती हैं.