भारत में पिछले साल यानी 2020 में इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब 70 करोड़ के आस-पास पहुंच गई. यहां दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे तेजी से इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं. अब जाहिर है जब इतने लोग इंटरनेट यूज करेंगे तो कहीं न कहीं हैकिंग का खतरा भी बढ़ जाता है. हैकिंग से बचने का सबसे बेसिक तरीका है स्ट्रांग पासवर्ड. इसलिए आज हम Safe Internet Day के मौके पर आपको पासवर्ड से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स देना चाहते हैं.
- आगर आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखना चाहते हैं तो कम से कम 8 कैरेक्टर का रखें और इसमें बड़े और छोटे अल्फाबेट्स, नंबर और सिंबल्स का यूज करें. पासवर्ड ऐसा बिल्कुल न हो जिसका अंदाजा आसानी लगाया जा सके.
- अपने पासवर्ड में अपनी पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आदि कभी नहीं डालें. साथ ही पासवर्ड टाइम टू टाइम बदलते रहें.
- अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें और अगर आपने किसी के साथ अपना पासवर्ड शेयर किया है तो उसे फौरन चेंज कर दें.
- अक्सर हम अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक जैसा ही पासवर्ड डालते हैं. यही वजह है कि हैकर्स एक ही पासवर्ड से आपके सभी अकाउंट हैक कर लेते हैं. हमेशा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें.