बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को ड्रग पेडलर साहिल शाह के 2 साथियों को गिरफ्तार किया था. अब लेटेस्ट खबरें ये हैं कि एनसीबी को जांच में साहिल शाह (Sahil Shah) पर मुख्य शक है. लेकिन अभी तक वो गिरफ्त में नहीं आया है.
एनसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक पिछले 6 महीनों से साहिल शाह उनके लिए संदिग्ध बना हुआ है. एनसीबी ने सोमवार को रात को उसके मलाड वाले घर पर छापेमारी भी की, जहां पर उसकी मां और पत्नी मौजूद थी. फिलहाल साहिल का पता नहीं चला है.