बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Says) इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अपने किरदार को लेकर सैफ काफी एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा कि 'डायरेक्टर ओम राउत ने मुझे मुझसे बड़ा बनाने का प्लान किया हुआ है. वो चाहते हैं कि हम ट्रेनिंग लें ताकि रोल के लिए एकदम सही दिखाई दें.
उन्होंने कहा कि ये किरदार बेहद मजबूत और स्क्रीन पर प्ले करने में मजेदार है. मैं भी फिल्म में 10 सिर वाला दानव बनुंगा, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं. आपको बता दें फिल्म में सैफ अली खान के अलावा प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह भी हैं. फिल्म को 11 अगस्त, 2022 को हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा.