परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आने वाली फिल्म 'सायना' (Saina) का एक गाना रिलीज़ हुआ हैं. गाने के बोल 'चल वहीं चलें' हैं. इसमें ये दिखाया गया है कि कैसे बचपन से ही सायना नेहवाल (Saina Nehwal) को उनके पैशन के मामले में परिवार की पूरी मदद मिली. इस गाने को श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने गाया है. इसे लिखे जाने तक कुछ ही घंटों में इस गाने को हज़ारों व्यूज़ मिले हैं. बता दें कि इस फिल्म में परिणीति स्टार बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की भूमिका निभा रही हैं. ये 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.