वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu discharged) अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट आई हैं. बता दें कि उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है. जिसके बाद उन्हें 28 अगस्त को खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
करीबी पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी (Faisal Farooqui) ने कहा, 'सायरा जी ठीक हैं. उन्हें छुट्टी मिल गई है और वह घर वापस आ गई हैं और आराम कर रही हैं. आपकी प्रार्थना के लिए धन्यवाद.' गुरुवार को अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा था कि सायरा बानो को दिल की समस्या है - एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम.
बता दें सायरा बानो के पति और स्क्रीन आइकन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: Leena Maria Paul: ऐक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस ने ₹200 करोड़ की ठगी के मामले में मकोका के तहत गिरफ्तार किया