बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो ( Saira Banu Health Update) की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सायरा बानो इन दिनों हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट हैं और वह वहां के डॉक्टरों को एंजियोग्राफी नहीं करने दे रही हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही सायरा बानो डिप्रेशन से जूझ रही हैं.
वहीं सायरा के डॉक्टर गोखले ने बताया 'सायराजी दिलीप कुमार की मौत के बाद से डिप्रेशन से जूझ रही हैं. वह एंजियोग्राफी करवाने से मना कर रही हैं. डॉक्टर गोखले के मुताबिक एंजियोग्राफी तब ही कर सकते हैं जब हम उनकी डायबिटीज कंट्रोल कर लेंगे. सायरा बानो को अब ICU से एक रूम के अंदर शिफ्ट कर दिया गया है. वह पहले से ठीक हैं.'
ये भी पढ़ें जावेद अख्तर ने की तालिबान और RSS की तुलना, BJP बोली- यह बयान दर्दनाक और अपमानजनक