वेटरन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) मुंबई के हिंदुजा अस्पताल (PD Hinduja) में भर्ती हैं. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार ने निधन की अफवाहें उड़ रही हैं. जिस पर सायरा बानो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दो से तीन दिन में घर लौटने की उम्मीद है.
दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सायरा बानो ने लिखा, 'whatsapp फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए. साब की हालत स्थिर है. शुक्रिया आपने दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं कीं. डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दो-तीन दिन में घर पर होंगे. इंशाल्लाह.'