बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान सोमवार को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. साजिद जब छह साल के थे तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा. तमाम परेशानियों से जूझने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. पर क्या आ्रपको पता है साजिद खान ने खुद एक इंटरव्टू में बताया था कि वह 15 साल की उम्र में जेल जा चुके हैं. साजिद ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ ब्रूस ली की फिल्म देखने गए थे. फिल्म देखने के बाद वह घर लौट रहे थे. तभी उन्होंने दोस्त से कहा कि वह रेलवे ट्रैक के बीच से चलकर घर जाएंगे. साजिद ने बताया कि इसके बाद हवलदार ने हम दोनों को पकड़ लिया और पूरी रात लॉक अप में रखा. आगे उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह एक पुलिस अधिकारी आया और उसने हमारी बातों से इंप्रेस होकर हमें छोड़ दिया.